कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का आइसोलेशन वार्ड से भागे जाने का सिलसिला जारी है। अब ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में उस वक्त देखने को मिला जब संयुक्त जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखी गई एक महिला अचानक ही बिना किसी को बताए लापता हो गई ।जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो वहां के मौजूद स्टाफ में हलचल मच गई और आनन-फानन में महिला को खोजा गया ।जब काफी खोजने के बाद भी महिला नहीं मिली तो इसकी सूचना आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को दी गई जिसके बाद यह सूचना थाना कविनगर पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर कविनगर पुलिस ने आखिरकार 4 घंटे बाद महिला को खोज निकाला और उसे वापस आइसोलेशन वार्ड में लाया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के थाना कवि नगर एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि सोमवार को थाना कवि नगर इलाके के संजय नगर में बने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में एक महिला को भर्ती कराया गया था। लेकिन एक दिन बाद ही यानी मंगलवार को महिला बिना किसी को कुछ भी बताएं वहां से लापता हो गई जैसे ही महिला को आइसोलेशन वार्ड से गायब देखा तो स्टाफ के द्वारा उसे काफी तलाशा गया ।लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद महिला को उसके घर से ही खोज निकाला और उसे वापस अस्पताल मिलाया गया हालांकि महिला द्वारा बेहद नाराजगी जताई गई और उसने आइसोलेशन वार्ड में रहने से इंकार किया महिला का आरोप है । कि आइसोलेशन वार्ड में उसे कोई किसी तरह की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसके कारण वह वहां नहीं रह सकती। बहरहाल काफी जद्दोजहद के बाद महिला को समझाया गया और उसे कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराए जाने की बात अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई ।जिसके बाद महिला को अब आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।