हज के बाद अब उमरा करना भी महंगा, सऊदी अरब के हज मंत्रालय से फरमान जारी
दिल्ली।शहर के आज़मीन को उमरा कराने के लिए 56 हजार रुपये का पैकेज था, जो बढ़कर 68 हजार से अधिक पहुंच गया है। बीमा अनिवार्य होने पर आज़मीनों को 110 रियाल अतिरिक्त देने होंगे।
बच्चों का भी लगेगा पूरा खर्च
नए नियमों में बड़ों के साथ बच्चों के खर्च में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले बच्चों का सऊदी अरब में ट्रांसपोटेशन फ्री थी, लेकिन अब दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को भी टूर पैकेज के हिसाब से पूरी रकम (करीब 68 हजार) अदा करनी होगी।